المدة الزمنية 10:2

गोदौलिया का नया अवतार | VARANASI SMARTCITY DEVELOPMENT PROJECT GODOWLIA MARKET STREET RENOVATION | KASHI

بواسطة Indian SRJ
93 828 مشاهدة
0
0
تم نشره في 2020/06/29

गोदौलिया स्ट्रीट पेडीस्ट्राइजेशन कार्य कोविड-19 की वजह से भले ही सारे विकास कार्य रुक गए हों, लेकिन अब जब अनलॉक वन में सब कुछ नॉर्मल होने लगा है, तो विकास की रफ्तार को भी तेजी से आगे बढ़ाने की कवायद शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हार्ट ऑफ सिटी कहे जाने वाले गोदौलिया इलाके की शक्ल और सूरत बदलने जा रही है. इसे लेकर काम तेजी से चल रहा है और विदेशों की तर्ज पर इस छोटे से मार्केट को उस रूप में डेवलप किया जा रहा है, जिसके बाद यहां आने वाले पर्यटक इस मार्केट में पहुंचकर बनारस नहीं बल्कि विदेश में होने का एहसास पा सकेंगे. प्रसाद योजना के तहत पर्यटन विभाग गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध घाट तक मार्ग का सुंदरीकरण करा रहा है. कार्यदायी संस्था के तौर पर राजकीय निर्माण निगम ने करीब 6 करोड़ 58 लाख रुपये की कार्ययोजना तैयार की है. जो कि बढ़कर 8 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है। प्रोजेक्ट के तहत नए सिरे से मार्ग निर्माण के साथ दोनों तरफ पाथ-वे और बीच के डिवाइडर की चेयर लगाने का काम चल रहा है, जिसके बाद अब इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. लोग सिर्फ पैदल ही इस रोड पर चल सकेंगे. मुख्य विशेषताएँ 1. पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ. 2. मार्ग के दोनों तरफ नालियों का निर्माण. 3. चौराहे के पास 16 इलेक्ट्रानिक ऑटोमेटिक बोलार्ड का निर्माण. 4. फुटपाथ किनारे पत्थर. 5. डिवाइडर की जगह कुर्सी और पौधे. दरअसल, गंगा आरती को देखने के लिए प्रतिदिन देश और विदेशों के 20 से 25 हजार लोगों की भीड़ उमड़ती है. इसके अलावा विशेष धार्मिक मौके पर घाट पर स्नानार्थियों की भी भारी संख्या पहुंचती है. मंडलायुक्त के निर्देश पर पर्यटन विभाग ने मार्ग सुंदरीकरण के लिए 6.58 करोड़ रुपये का इस्टीमेट तैयार किया था. छह माह पहले पर्यटन मंत्रालय में भेजी गयी कार्ययोजना को हरी झंडी मिलते ही काम शुरू हुआ और अब तक 50 प्रतिशत काम खत्म भी हो चुका है. प्रोजेक्ट के तहत गोदौलिया चौराहे के पास इलेक्ट्रानिक ऑटोमेटिक बोलार्ड लगेगा, इससे पूरी तरह से वाहन का आवागन रोक दिया जाएगा. वीआईपी आगमन के दौरान स्वीच के जरिए बोलार्ड को जमीन की सतह पर नीचे कर दिया जाएगा और उनके जाने के बाद बोलार्ड फिर से ऊपर उठ जाएगा. इस बारे में मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल का कहना है कि टू व्हीलर और फोर व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था अब तक बनारस में सबसे बड़ा चैलेंज है. इस प्रोजेक्ट के साथ गोदौलिया चौराहे पर मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है, जहां सिर्फ टू व्हीलर पार्क की जाएंगी और टाउनहाल मैदान में भी फोर व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि गोदौलिया मार्केट को पूरी तरह से विदेशों के बड़े मार्केट की तर्ज पर डेवलप किया जाएगा. नो पार्किंग जोन बनाए जाने के बाद इस इलाके में आने वाले पर्यटक यहां की बेहतरीन लाइटिंग के साथ सड़क पर लगे पिलर और इसकी डिजाइन देखकर यहां पर यादगार समय बिता सकेंगे. फिलहाल काम 50 प्रतिशत पूरा हो गया है और माना जा रहा है कि सितम्बर माह तक इसको पूरी तरह से कंप्लीट कर लिया जाएगा. साथ ही वाराणसी कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कार्य को पूरा कराए के लिए कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को 3 महीने का समय सीमा देते हुए सितंबर तक प्रत्येक दशा में कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सड़क के दोनों तरफ पाथवे पर लगाए जा रहे ग्रेनाइट पत्थर के साथ ही सड़क पर लगाए जा रहे कट स्टोन के मध्य अधिक गैप होने तथा लेबलिंग अपेक्षाकृत ऊपर-नीचे होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए पत्थरों को सटाकर लगाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद कार्यदाई संस्था के परियोजना प्रबंधक को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। Godoliya Godowlia Godowliya market Varanasi news Kashi Vishwanath corridor Project details Varanasi Development progress Varanasi riverfront Varanasi street renovation Dashashwamedh ghat Varanasi SheetlaGhat Kashi Corridor Vishwanath Temple Vishwanath dham काशी विश्वनाथ मंदिर काशी विश्वनाथ धाम काशी विश्वनाथ कोरिडोर निर्माण कार्य प्रगति गंगा घाट बनारस Best shopping market Varanasi Oldest market of Varanasi Godowliya crossing godowlia chowk Varanasi godowlia shopping market Varanasi godowlia chauraha Varanasi mega project smart city Varanasi smart city project in Varanasi Please support our work financially BHIM/UPI : thanksaurabh@yesbank And If you liked the video then do Motivate us and Subscribe our Channel : https://m.youtube.com/indianSRJYehbanarashai Like our Page on Facebook https://m.facebook.com/IndianSRJ Follow us on Instagram https://www.instagram.com/SRJ.here Follow us on Tweeter https://twitter.com/thanksaurabh

الفئة

عرض المزيد

تعليقات - 240