المدة الزمنية 9:32

विकास कार्यों के लिए दो महीने सेआगरा प्रशासन दे रहा हैधनौली की जनता को तारीख पर तारीख,जनता की जुबानी

235 مشاهدة
0
12
تم نشره في 2021/12/09

पत्रकार चोबसिंह सक्सेना)( उत्तर प्रदेश की दूसरे नंबर की ग्राम पंचायत एवं आगरा जनपद की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत आगरा जगनेर रोड स्थित धनौली में जलभराव की समस्या को लेकर पिछले 60 दिन से ग्रामीणों का धरना जारी है। समाज सेविका सावित्री चाहर के नेतृत्व में यह धरना लगातार जारी है । धनौली वासियों ने बताया है कि जब तक विकास कार्य शुरू नहीं होंगे यह धरना इसी प्रकार जारी रहेगा। धनोली सिरोली रोड की हालत इतनी खराब है कि यहां से निकलने वाले लोगों को कीचड़ से होकर निकलना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन उन्हें हर बार आश्वासन देता है लेकिन आज 60 दिन बीत जाने के बाद भी नालों के निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ है। निर्माण कार्य शुरू नहीं होने के बाद समाजसेवी प्रेम सिंह चौधरी ने बताया सोमवार को मैंने और 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला कीर्ति अम्मा भूमि समाधि लेने का प्रयास किया था लेकिन तहसीलदार सदर रजनीश बाजपेई सीओ अछनेरा महेश कुमार और पीढ़ी महोदय मौके पर आए और हमें गड्ढों से बाहर निकाल लिया गया आश्वासन दिया गया कि मंगलवार सुबह से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा लेकिन बुधवार को भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, समाज सेविका सावित्री चाहर ने बताया है कि 1 नवंबर को उन्होंने स्वयं समाधि ली थी तब भी प्रशासन ने 20 नवंबर से विकास कार्य शुरू कराने की बात कही थी। परंतु अब तक तो जनप्रतिनिधि ही सिर्फ झूठे वादे करते थे अब तो जिला प्रशासन भी झूठे वादा करते हुए नजर आ रहा है। समाज सेविका सावित्री चाहर ने बताया है कि धनौली सरोली रोड की समस्याओं को लेकर उन्होंने हर जनप्रतिनिधि हो हर प्रशासनिक अधिकारी को कई कई बार अवगत करा दिया है मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक वह पोर्टल के माध्यम से गुहार लगा चुके हैं इसके बावजूद भी इस समस्या का हल नहीं हो पा रहा है। जहां गंदगी का अंबार है तो वही प्रशासन साफ सफाई के लिए शहर से लेकर देहात तक लोगों को जागरूक कर रहा है परंतु यहां की जनता खुद जागरूक होकर प्रशासन को जगाना चाहती है कि यहां की गंदगी से उन्हें निजात दिलाएं इसके बावजूद भी प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है इस मौके पर पिंकी चौधरी आशा देवी राजकुमारी मंजू देवी मुन्नी देवी पुष्पा देवी प्रीति चाहर कोमल सिंह सत्येंद्र भोला जितेंद्र चक लोकेश तोमर अंजेश गिरी

الفئة

عرض المزيد

تعليقات - 0